Charkhi Dadri Police SPO Recruitment 2023: Haryana Police Department Charkhi Dadri has released the latest notification for the SPO (Special Police Officer) Post. Interetsed candidates can Reach New Police Line Gurugram On 15 November 2023 At 9 A.M.
चरखी दादरी में 32 SPOs के पद रिक्त है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 23.11.2023 को समय 09.00 ए.एम. से 24.11.2023 05.00 पी. एम. बजे तक सेना शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी में जमा करवाए।
भर्ती के ईछुक उमीदवार अपने साथ पास पोर्ट साइज़ के 4 फोटो, शिक्षा, सेवनिर्वत से संबंधित सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र, व सेवानिर्वत के समय प्रदान किया गया मेडिकल फिट्नस सर्टिफिकेट, आदि दस्तावेज के साथ उपरोक्त पते पर जा सकते हैं। ईछुक उमीदवार अपने साथ सभी दस्तावेज की मूल प्रति भी साथ लेकर जाएं।